Vision & Mission

“TAPAS” Educational Rehabilitation and Research Institute

TAPAS VISION

  1. दिव्यांग बालको की सर्वे एवं पहचान करना।
  2. समाज में दिव्यांगता के प्रति जनजाग्रति लाना एवं उसके कारणों का पता लगाना एवं निदान हेतु प्रयास करना|
  3. दिव्यांग बालकों के माता – पिता एवं परिवार को उनकी देखभाल एवं पुनर्वास की जानकारी एवं प्रशिक्षण देना |
  4. दिव्यांगजनों हेतु विभिन्न प्रकार के विशेष  विद्यालय, एवं प्रशिक्षण केन्द्रों की स्थापना कर उनका संचालन करना |
  5. ग्रामीण दिव्यांगजनों हेतु आवासीय शिक्षा केन्द्रो की स्थापना कर संचालन करना |
  6. दिव्यांगता की शिक्षा, पुनर्वास एवं कल्याणकारी योजनाओं को लागू करना |
  7. दिव्यांगता के क्षेत्र में राष्ट्रीय एवं अन्तराष्ट्रीय स्तर पर कार्यरत संस्थाओं से संपर्क एवं सहायता आदान – प्रदान करना |
  8. दिव्यांग बालकों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ना।
  9. जनचेतना हेतु विभिन्न प्रकार की कार्यशालाओं एवं प्रदर्शनियों का आयोजन करना।
  10. विभिन्न प्रकार की दिव्यांगता वाले बालको को विशेष शिक्षा एवं प्रशिक्षण उपलब्ध करवाने हेतु विशेष शिक्षक तैयार करना।

TAPAS MISSION

जनजाति बाहुल्य क्षेत्र के मूक बधिर, मानसिक विमन्दित एवं नैत्रहीन बालक-बालिकाओं को उचित साजो सामान से मनोवैज्ञानिक पद्धति पर आधारित शिक्षण एवं प्रशिक्षण प्रदान करना। व्यावसायिक प्रशिक्षण देकर पुनर्वास करना, दिव्यांगता के प्रति समाज में जागृति लाना, समाज की मुख्यधारा से इन्हें जोड़ना, उनमें स्वावलंबन, आत्मनिर्भरता एवं जीविकोपार्जन की क्षमता विकसित करना।